मध्य प्रदेश

Carbide Waste Disposal: यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के विरोध में पीथमपुर-सागौर पूर्ण बंद, यातायात बाधित करने का प्रयास

Carbide Waste Disposal: पीथमपुर और सागौर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है. सभी बाजारों, मुहल्लों और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पीथमपुर के उद्योगों ने भी अपने उद्योग बंद कर दिए हैं.

महू-पीथमपुर,Carbide Waste Disposal:  पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह कूड़ा पहुंचने के बाद अब विरोध में एकजुटता दिख रही है। वहीं, विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पीथमपुर के छत्र छाया द्वार के सामने सड़क जाम करने की भी कोशिश की.गुरुवार को विरोध रैली के बाद शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया. जिसके चलते शुक्रवार सुबह से पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजारों, मुहल्लों और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बंद के समर्थन में पीथमपुर के उद्योगों ने भी अपने उद्योग बंद कर दिए हैं.

पहले भी हुआ था चक्काजाम करने का प्रयास

naidunia_image

इसके साथ ही पुलिस भी पूरे पीथमपुर के हर क्षेत्र में नजर बनाए रखी हुई है। शुक्रवार को दो तीन जगह विरोध के रूप में कुछ लोगों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण चक्काजाम का प्रयास सफल नहीं रहा।

naidunia_image

सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें व होटलें भी पीथमपुर में बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार व दुकानें बंद रहीं। विरोध शांतिपूर्ण रूप से हो इसके लिए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button