CG Crime News: छत्तीसगढ़ में तालिबानी सज़ा, लाठियों से पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या, 15 लोग हिरासत में

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक से दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां लोगों ने युवक को तालिबानी सजा दी. स्थानीय लोगों ने गांव के चौराहे पर युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

CG Balodabazar Crime:

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक से दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां लोगों ने युवक को तालिबानी सजा दी. स्थानीय लोगों ने गांव के चौराहे पर युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. गांव के चौराहे पर हुई इस क्रूर घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटना की जांच की जा रही है.

 

Exit mobile version