CG Honoured with National Award: छत्तीसगढ़ में रेशम पालन के क्षेत्र को बेस्ट एचिवर अवार्ड, राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सीएम साय ने किसानों को दी बधाई

CG Honoured with National Award: रेशम उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों ने एक और बड़ा पुरस्कार जीता है। केंद्रीय रेशम बोर्ड के 75वें स्थापना दिवस पर 20 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित....

रायपुर, CG Honoured with National Award: रेशम उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों ने एक और बड़ा पुरस्कार जीता है। केंद्रीय रेशम बोर्ड के 75वें स्थापना दिवस पर 20 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ को टसर कीड़ा पालन और टसर धागाकरण गतिविधि के लिए बेस्ट अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया. मुख्यमंत्रीविष्णु देव साय ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और रेशम पालक किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

CG Honoured with National Award: ग्रामोद्योग के इस उपलब्धि पर सचिव सह संचालक यशवंत कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए

बताया कि छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा परीक्षण एवं अनुशंसा के उपरांत संतोष कुमार देवांगन, ग्राम-सिवनी, जिला-जांजगीर-चांपा को धागाकारक एवं गणेश राम सिदार, ग्राम-बार जिला-सारंगढ, बिलाईगढ़ को टसर कृमिपालक के रूप में नामांकित करते हुए उक्त कृषकों द्वारा दोनों विधाओं में प्राप्त उत्कृष्ठ उपलब्धि पत्रक एवं हितग्राहियों की जुबानी सफलता की कहानी फोटोग्राफ एवं विडियों सहित पूर्ण संकलन संयुक्त सचिव केन्द्रीय रेशम बोर्ड बैंगलूरू प्रेषित किया गया था।छत्तीसगढ़ शासन के ग्रामोद्योग विभाग (रेशम प्रभाग) द्वारा ’’प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन’’ में भाग लेने के लिए राज्य की ओर से टसर कृमि पालक और धागाकारक के किसान को प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन में भेजा गया था। इन दोनों विधाओं के प्रतिभागी कृषकों को केन्द्रीय रेशम बोर्ड बैंगलूरू द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

Exit mobile version