कोरबा,CG Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई तरह की कोशिशों पर काम शुरू कर दिया है. बूथ विजय अभियान भी इसी का एक हिस्सा है जो देशभर में शुरू किया गया है. यहां कोरबा लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत हुई. बताया गया कि हर बूथ पर 100 झंडे लगाये जा रहे हैं |
बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है
इसके लिए हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गयी है. कोरबा में बुद्ध विजय अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों और आसपास के घरों में भाजपा के झंडे लगाये |
भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि विजय अभियान के तहत प्रत्येक बूथ के दायरे में 100 घरों में झंडा लगाने का लक्ष्य है
प्रधानमंत्री से लेकर मंडल कार्यकर्ताओं तक को इस अभियान की जिम्मेदारी दी गई है. कौशिक ने बताया कि अनुकूल परिस्थिति में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को अब नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं। एक तरह से भगदड़ जैसी स्थिति है |
सवाल पूछे जाने पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस में पारिवारिक विवाद चल रहा है और एकता नहीं है. यह समझ से परे है कि कवासी लखमा जी किसके लिए बहू ढूंढने की बात कर रहे हैं।