CG Naxalites surrender: 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मंत्री अमित शाह के लौटते ही छूटा लाल आतंक!

CG Naxalites surrender: वनांचल क्षेत्र में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है...

बीजापुर,CG Naxalites surrender: राज्य के वन क्षेत्रों में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है. लगातार मिल रही हार से जहां नक्सली हताश हैं, वहीं कुछ नक्सली अब लाल आतंक छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि 25 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. जिसमें 8-8 लाख रुपये के दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी नक्सलियों ने बंदूकें छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

CG Naxalites surrender: 7 महीने में 170 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ेसीजी नक्सलियों ने किया सरेंडर

आपको बता दें कि बीजापुर में पिछले 7 महीने में अब तक 170 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं, जबकि 346 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है.बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। इस दौरान मंत्री शाह ने पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की और नक्सलवाद को खत्म करने रणनीति बनाई।

Exit mobile version