दंतेवाड़ा, CG Naxalites Surrendered: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 35 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष CG Naxalites Surrendered आत्मसमर्पण किया है. बताया गया कि ये नक्सली अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे । नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 35 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में पुलिस व सीआरपीएफ का माओवादियों पर बढ़ते दवाब का परिणाम नजर आने लगा है।
माओवादी खोखली विचारधारा को समझ गए हैं और जो लोग नक्सली संगठन छोड़ रहे CG Naxalites Surrendered
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की मौजूदगी में मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि माओवादी खोखली विचारधारा को समझ गए हैं और जो लोग नक्सली संगठन छोड़ रहे हैं उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही बताया गया कि इन 35 नक्सलियों में 3 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। जिन्हें आज लोन वर्राटू अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। जिसमें अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 35 माओवादियों ने एक साथ आज समर्पण किया है।
नक्सलियों को बड़ा नुकसान मुठभेड़ में उठाना पड़ा
नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन मोड पर बस्तर में काम कर रही है. लगातार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस जमकर आत्मसमर्पण नीति का प्रचार-प्रसार नक्सलियों के आधारभूत इलाकों में कर रही है. साथ ही नक्सलियों के बड़े कैडर के मौजूदगी की सूचना मिलते ही ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स कामयाब भी हो रही है. बीते 02 माह में नक्सलियों को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान मुठभेड़ में उठाना पड़ा है.
नक्सलवाद से जुड़े छोटे कैडर के नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे
लगभग 100 नक्सली कांकेर,बीजापुर, नारायणपुर के सरहदी इलाकों में मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराने सफलता हासिल की है. इन्ही सबके चलते नक्सलवाद से जुड़े छोटे कैडर के नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया के समक्ष 35 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. सभी आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी, मलंगीर एरिया कमेटी और कटेकल्याण एरिया कमेटी में नक्सलियों के संगठन में जुड़े हुए थे.