Chhattisgarh News: भिलाई में जूते-चप्पल लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, दुकानों में तोड़फोड़ के बाद बुलडोजर ड्राइवर भी लूटपाट में शामिल हो गया.

Chhattisgarh News: भिलाई नगर निगम जब मस्जिद की आड़ में अतिक्रमण हटा रहा था तो यहां एक बड़ी जूते की दुकान भी तोड़ दी गई. इस दुकान के टूटते ही आसपास की कॉलोनी के लोग टूट पड़े....

भिलाई,Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम द्वारा मस्जिद की आड़ में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अप्रत्याशित घटना घटी. यहां चंद्रा मौर्या टॉकीज के पास स्थित मस्जिद के आसपास अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिसमें एक बड़ी जूते की दुकान भी शामिल थी. दुकान ध्वस्त होते ही कॉलोनी के लोगों ने मौके का फायदा उठाया।

Chhattisgarh News:  कोरोना काल में शुरू हुआ अवैध कब्जामामला 2019-20 के कोरोना काल का है

जब चंद्रा मौर्य-टॉकीज के पास स्थित मस्जिद के आसपास की जगह पर लोगों ने धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया था. मस्जिद के आसपास की जमीन पर पहले चहारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया गया। इसके बाद मस्जिद के पीछे एक बड़ी जगह पर निर्माण कार्य की तैयारी थी, जिसे नगर निगम ने अवैध माना.

निगम में 22 अवैध दुकानों को किया ध्वस्त

इस कार्रवाई के तहत सर्विस रोड के किनारे बनी 22 अवैध दुकानों को भी निगम ने तोड़ दिया। इनमें से एक बड़ी दुकान जूते-चप्पल बेचने के लिए किराए पर दी गई थी। जैसे ही दुकान को ढहाया गया, वहां रखे जूते और चप्पलों को लोग उठाकर ले जाने लगे। यहां तक कि बुलडोलर चालक भी इस मौके का फायदा उठाते हुए लूट में शामिल हो गया।

लोगों का जमावड़ा, निगम की चुनौती

इस घटना ने निगम की कार्रवाई को एक अलग मोड़ दे दिया। लूटपाट की इस स्थिति ने निगम अधिकारियों को भी असहाय कर दिया, क्योंकि लोग बड़ी संख्या में जूते-चप्पल उठाने में लगे रहे। स्थानीय लोगों के इस रवैये से कार्रवाई में थोड़ी मुश्किलें आईं।

नगर निगम ने इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहले से ही नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने अवैध निर्माण जारी रखा था। अब इस घटना ने नगर निगम की चुनौती को और बढ़ा दिया है।

Exit mobile version