Chhattisgarh Rice Scam: छत्तीसगढ़ चावल घोटाले में दो साल बाद खाद्य विभाग ने शुरू की कार्रवाई, 35 राशन दुकानों की संपत्ति होगी कुर्क

Chhattisgarh Rice Scam: छत्तीसगढ़ में सरकारी राशन दुकानों से गायब 219 करोड़ रुपये के चावल मामले में खाद्य विभाग ने दो साल बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 39 में से चार दुकानों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 35 दुकान संचालकों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं.

Chhattisgarh Rice Scam:

छत्तीसगढ़ में सरकारी राशन दुकानों से गायब हुए 219 करोड़ रुपये के चावल मामले में दो साल बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 39 में से चार दुकानें निलंबित की जा चुकी हैं। 35 दुकान संचालकों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं। दुकानदारों की संपत्ति जब्त कर 40 रुपये प्रति किलो की दर से राशि वसूली जायेगी.

35 में से 28 दुकानों के खिलाफ एक साल पहले कुर्की के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण संचालकों से वसूली नहीं हो सकी। जांच के दौरान सितंबर 2022 में जिले की 142 उचित मूल्य दुकानों में 14 हजार 5 सौ क्विंटल चावल कम पाया गया। फिर विभाग ने सभी दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इसके बाद 101 दुकान संचालकों ने गायब चावल की 6 हजार 29 क्विंटल राशि लौटाकर भरपाई की थी, लेकिन 41 दुकानदारों ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।

राजधानी में 39 दुकानदारों को फिर नोटिस जारी किया गया. इन दुकानदारों से 7971 क्विंटल चावल की वसूली बाकी है. विभाग ने अभनपुर क्षेत्र के दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है, जबकि अन्य को सिर्फ नोटिस दिया है। कुर्की आदेश के बाद बचे 39 दुकानदारों को विभाग ने तीन बार नोटिस दिया. कुछ दुकानदार रकम देने को भी तैयार थे. इसके बाद विभाग ने 28 दुकानों के कुर्की आदेश जारी कर दिए थे।

करोड़ों के चावल घोटाले में दो साल बाद कार्रवाई:

चावल वितरण में अनियमितता बरतने पर शहर की चार दुकानें निलंबित कर दी गई हैं। बाकी दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। -भूपेंद्र मिश्रा, जिला खाद्य नियंत्रक

इन दुकानों को निलंबित कर दिया गया

Exit mobile version