Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter News: गृह मंत्री शर्मा को जवानों के साहस पर गर्व, 10 नक्सलियों को ढेर करने पर सुरक्षा बलों को दी बधाई, कही ये बड़ी बात

Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार उड़ीसा के रास्ते थे नक्स​ली छत्तीसगढ़ की सीमा पर घुसे थे।

रायपुर,Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार उड़ीसा के रास्ते थे नक्स​ली छत्तीसगढ़ की सीमा पर घुसे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। जिसके बाद जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद जवानों और नक्सलियों के बीच कोन्टा के भेज्जी इलाक़े में मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया

Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter News: नक्सलियों के ढेर मारे जाने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है

गृहमंत्री शर्मा ने जवानों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘बस्तर के सुकमा जिला अंतर्गत भेज्जी थाना क्षेत्र में आज पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है तथा मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।’

• इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर जवानों को बहुत-बहुत बधाई। हमारे जवान अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं और अब बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

• भटके हुए लोगों से बारम्बार अपील है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं और देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान करें।

सीएम साय ने भी दी बधाई

उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट आया है।

उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है।

उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है।

11 माह की भाजपा सरकार में 213 नक्सली मारे गए

आपको बता दें कि भाजपा सरकार में 11 महीने के अंदर अब तक 213 नक्सली मारे गए। इससे पहले भी जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया है। कांग्रेस के शासन में 139 नक्सली ढेर हुए थे। इससे पहले हुई मुठभेड़ में मुख्यमंत्री ने कहा था पिछले 11 महीनों के दौरान हमारे जवानों ने नक्सलवाद के उन्मूलन में लगातार बड़ी सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने कहा है कि मुहिम शुरू होने के बाद से अब तक 200 से ज्यादा नक्सलवादियों को ढेर किया जा चुका है।

Exit mobile version