झारखंडमुख्य समाचार
Trending

CM Champai Soren resigned: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से दिया इस्तीफा…

CM Champai Soren resigned: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोरेन 7 जुलाई को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ...

रांची,CM Champai Soren resigned:  झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. हेमंत सोरेन तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर बैठक के दौरान गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुना। सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे

CM Champai Soren resigned: 15 नवंबर 2000 को झारखंड बिहार से अलग होकर एक अलग राज्य बन गया

सीएम आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद रहीं. कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगभग पांच महीने बाद 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए थे। 31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

राजभवन की ओर से हेमांग सोरेन को शाम 7.30 बजे मिलने का समय दिया गया.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच गये हैं. अपने इस्तीफे के साथ हेमांग सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनेगी. सत्ता पक्ष के विधायकों का हस्ताक्षरित समर्थन पत्र भी तैयार है. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही हेमंत सोरेन एक्शन में हैं. झारखंड में अगले साल यानी 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन सत्ता की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं.झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद जेएमएम सांसद महुआ माजी का कहना है, ‘ईडी ने झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अगर वह चाहते तो इस्तीफा नहीं देते, जैसे कि अरविंद केजरीवाल अभी भी सीएम हैं।’ उन्होंने सीएम पद के लिए चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया. अब झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दे दी और कहा कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. सोरों के बाहर आने के बाद हमारे गठबंधन के विधायकने हेमंत सोरेन को चुना है. सीएम चंपई सोरेन भी चाहते थे कि वह मुख्यमंत्री बनें.’

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button