रायपुर
Trending

CM Vishnu Deo Sai: कुम्हारी हादसे में घायलों से मुलाकात पर बोले सीएम विष्णुदेव साय

राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. इस बीच सूबे के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय एम्स में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे

रायपुर.CM Vishnu Deo Sai: राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. इस बीच सूबे के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय एम्स में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे |

सीएम साय ने घायलों से मुलाकात की और कहा कि यह एक दुखद हादसा था,

जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. एम्स रायपुर में 10 लोग भर्ती हैं, जिन्हें मैं खुद देखने आया हूं। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया. रात में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे थे. हम इस घटना को लेकर चिंतित हैं. राज्यपाल समेत देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी शोक व्यक्त किया है. एम्स को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. निर्देश दिए गए हैं कि सभी को उचित इलाज दिया जाएगा |

सीएम ने कहा, कि मेरी जानकारी के अनुसार 10 लख रुपए मुआवजे की राशि की घोषणा कंपनी ने की है

साथ ही साथ है मृतक परिजनों में से एक को नौकरी दी जाएगी। यहां बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार इसका वहन करेगी। सीएमने कहा, कि न्याय जांच की घोषणा की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरीके की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 13 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button