CM Vishnu Deo Sai: IED बम से दो बच्चों की मौत, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख

CM Vishnu Deo Sai: बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गर आईईडी बम की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई

रायपुर,CM Vishnu Deo Sai:  छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. अब छत्तीसगढ़ के सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्चों के निधन पर दुख जताया है |

(CM Vishnu Deo Sai) सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन मासूम बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी।

Exit mobile version