Cricketer Yuvraj Singh Biopic: धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, जानिए कौन सा एक्टर निभाएगा युवी का किरदार?

Cricketer Yuvraj Singh Biopic: भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'टी-सीरीज' ने मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह पर फिल्म बनाने की घोषणा की....

मुंबई, Cricketer Yuvraj Singh Biopic: भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह पर फिल्म बनाने की घोषणा की। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसका निर्माण भूषण कुमार की ‘टी-सीरीज़’ के बैनर तले किया जाएगा, जबकि रवि भागचंदका इसके सह-निर्माता होंगे। प्रेस रिलीज के मुताबिक, फिल्म में युवराज सिंह के क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी के अहम पलों को दिखाया जाएगा. इसकी कहानी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में छह गेंदों पर छक्के लगाने, कैंसर से उनकी लड़ाई और फिर 2012 में क्रिकेट में वापसी के बारे में है.

Cricketer Yuvraj Singh Biopic: सिंह ने 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी

उन्होंने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म लोगों को चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित करेगी। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण और रवि दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को मेरी कहानी दिखाएंगे। क्रिकेट से मुझे सबसे अधिक प्यार है और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान यह ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपनी चुनौतियों से उबरने और जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।’’भूषण कुमार ने कहा कि वह सिंह के प्रेरणादायक सफर को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर उत्साहित हैं। कुमार ने कहा, ‘‘ युवराज सिंह का जीवन दृढ़ता, जीत और जुनून की एक बेमिसाल कहानी है। क्रिकेट की पिच से असल जिंदगी का ‘हीरो’ बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है।’’ इस बायोपिक में युवराज सिंह का रोल कौन निभाएगा। इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। हालंकि युवराज ने इच्छा जताई है कि, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका रोल निभाए। सिद्धांत के लुक्स युवराज से मिलते जुलते हैं

Exit mobile version