David Lammy India Visit: आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे ब्रिटेन के विदेश मंत्री, जयशंकर से करेंगे मुलाकात, FTA पर हो सकती है खास चर्चा…

David Lammy India Visit: ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार यानी आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। डेविड लैमी और विदेश मंत्री एस......

भारत,David Lammy India Visit: ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार यानी आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। डेविड लैमी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि दोनों मंत्री आज शाम भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की लेबर सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच यह पहलीउच्च स्तरीय बातचीत होगी।

David Lammy India Visit:  ब्रिटिश विदेश सचिव का वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है

इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराए जाने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्ष पहले ही करीब 90 फीसदी ट्रेड डील पर सहमत हो चुके हैं, लेकिन बाकी 10 फीसदी डील में ऑटोमोबाइल और स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुल्क और कारोबारी लोगों के लिए वीजा जैसे कई पेचीदा मुद्दे शामिल हैं। हालांकि, दोनों पक्ष जल्द से जल्द बातचीत खत्म करना चाहते हैं.बता दें कि पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के बीच 6 जुलाई को फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एफटीए का मुद्दा उठा था। भारत सरकार के एक रीडआउट में कहा गया है कि दोनों नेता पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए। पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद यूके सरकार ने एक बयान जारी किया, जिसमें पीएम स्टार्मर ने कहा कि वह एक ऐसे समझौते को समाप्त करने के लिए तैयार हैं जो दोनों पक्षों के लिए काम करेगा।

Exit mobile version