नई दिल्ली, Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में कार्निवल रिजॉर्ट में दोपहर करीब 2 बजे भीषण आग (Delhi Fire News) लग गई. रिसॉर्ट से आसमान तक आग की ऊंची लपटें और काला धुआं उठता नजर आया. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इस रिसॉर्ट में एक बैंक्वेट हॉल भी है.
शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है (Delhi Fire News)
आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है। कुछ ही देर में आग ने पूरे रिसॉर्ट को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां उपलब्ध है
इस वक्त रिसॉर्ट में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. आग को देखकर मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं। आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. रिसॉर्ट में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें सड़क पर आती दिख रही हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को आग से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं.
65 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दोपहर करीब दो बजे मिली। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. साथ ही 65 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की मौत या घायल नहीं हुआ है।