Demonstration on Yadav’s Arrest:
विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. दुर्ग में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड भी तोड़ दिए. इससे कई कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं.
प्रदर्शन से पहले सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साई सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. जब सरकार सारे मामले सीबीआई को सौंप देती है तो फिर जैतखाम विध्वंस मामला भी सीबीआई को क्यों नहीं सौंप रही है? सतनामी समाज ने भी मांग की है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन. एडिशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर ने कहा, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इस बीच नोकझोंक भी हुई।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि गुरु बाबा घासीदास की पवित्र स्थली गिरौदपुरी में सतनाम समाज की आस्था का केंद्र अमर गुफा स्थित महकोनी मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया था. जैतखाम में तोड़फोड़ की घटना से नाराज समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभा विध्वंस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे. इस घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. इस मामले में विधायक देवेन्द्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.