रायपुर,Drug Peddler Arrested: पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तह रायपुर पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। रायपुर क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों के प्रोफेसर गैंग के कोकीन सप्लायर इंटर स्टेट आरोपी आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी आर्यन ठाकरे को हिमचाल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आर्यन ठाकरे के पास से 10 लाख रुपए कीमत की 65 ग्राम MDMA कोकीन भी जब्त की है।
Drug Peddler Arrested: मिली जानकारी के अनुसार
राजधानी पुलिस ने हाल ही में प्रोफेसर गैंग के शुभम सैनी समेत 3 ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जब्त किया था।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
Drug Peddler Arrested : पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से भी एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक साहू ने बताया कि, आर्यन ठाकरे नामक व्यक्ति द्वारा हिमांचल प्रदेश से माल लाकर सप्लाई किया जाता था।इसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी आर्यन ठाकरे की लगातार पतासाजी करते हुए उसे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नरईया तालाब पास एम.डी.एम.ए. ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग्स को हिमांचल प्रदेश से लाना बताया गया है। जिस पर आरोपी आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स जिसका खुदरा मुल्य कीमती लगभग 10,00,000/- रुपए तथा घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।