ED Raid In Bihar: एक और आईएएस के घर ED का छापा, पूर्व विधायक के घर भी छापेमारी, इस मामले में हुई कार्रवाई

ED Raid In Bihar: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल....

पटना/नई दिल्ली,ED Raid In Bihar: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बिहार, दिल्ली और पुणे में कई स्थानों पर छापेमारी की। . परिसर पर छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह छापेमारी 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हंस, यादव और कुछ अन्य के खिलाफ की जा रही है। हंस वर्तमान में बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।सूत्रों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ये छापेमारी कर रही है और उसकी यह जांच कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी है

Exit mobile version