Encounter of Gangster Sonu Matka: मुठभेड़ में मारा गया बदमाश सोनू मटका.. दिल्ली में की थी चाचा-भतीजे की हत्या, गैंगस्टर राशिद केवलबाला से था कनेक्शन.
Encounter of Gangster Sonu Matka: पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ में एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश सोनू मटका को ढेर कर दिया है।
दिल्ली,Encounter of Gangster Sonu Matka: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात अपराधी सोनू मटका को मेरठ में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. सोनू मटका वही अपराधी था जिसने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे को गोली मारकर सनसनी फैला दी थी. पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी मेरठ के टीपी नगर इलाके से मिली थी। इसके बाद शनिवार तड़के पुलिस टीम ने उसे घेर लिया।
बताया जा रहा है कि मेरठ के बागपत रोड पर आरोपियों और पुलिस टीम के बीच करीब 12 राउंड फायरिंग हुई. सोनू ने दिल्ली में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी थी। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला था कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के टीपी नगर इलाके में छिपा है
पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें यूपी एसटीएफ की मदद भी ली गई। शनिवार अलसुबह इलाके की घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान सोनू मटका ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। कई राउंड की फायरिंग हुई, इसी दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।