Girls Ashram student dies: नहीं थम रहा हॉस्टलों में मौतों का सिलसिला, अब इस आश्रम के एक छात्र की मौत, सामने आई ये वजह

Girls Ashram student dies: बस्तर संभाग के छात्रावासों में छात्रों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। संभाग के अलग-अलग हॉस्टलों में अब तक 7 छात्रों की मौत हो चुकी है....

जगदलपुर,Girls Ashram student dies:  बस्तर संभाग के छात्रावासों में छात्रों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। संभाग के अलग-अलग हॉस्टलों में अब तक 7 छात्रों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक का है। कोलावल स्थित बालिका आश्रम में पढ़ने वाली पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण छात्र की तबीयत बिगड़ी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Girls Ashram student dies: बताया जा रहा है कि कोलावल स्थित छात्र की मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई है

बालिका आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों को दो दिनों से तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत थी. रविवार की शाम से अचानक आठ से दस बच्चे बीमार पड़ गये. पाथरी गांव के 5वीं कक्षा के छात्र की इस बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र की मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई है.

Exit mobile version