भारतमुख्य समाचार
Trending

Greater Noida News: भरभराकर गिरी मकान की दीवार, हादसे में तीन मासूमों की मौत, मचा हड़कंप

Greater Noida News: इन दिनों मानसून के आगमन के साथ ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव....

ग्रेटर नोएडा, Greater Noida News: इन दिनों मानसून के आगमन के साथ ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है.

Greater Noida News: दरअसल, यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव की है

इस दर्दनाक हादसे में आयशा पुत्री सगीर उम्र 16 वर्ष, अहद पुत्र मोइनुद्दीन उम्र 4 वर्ष, हुसैन पुत्र इकराम उम्र 5 वर्ष, आदिल पुत्र शेरखान उम्र 8 वर्ष, अल्फिजा पुत्री मोइनुद्दीन उम्र 2 वर्ष, सोहना पुत्री रहीस उम्र 12 वर्ष, वासिल पुत्र शेर सगीर के मकान की दीवार गिरने से खान उम्र 11 वर्ष, समीर पुत्र सगीर उम्र 15 वर्ष, उनके ही परिवार के आठ बच्चे व रिश्तेदार घायल हो गए, जिसमें अहद, आदिल व अल्फिजा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में ग्रेटर नोएडा ADCP हिरदेश कठेरिया ने बताया, “आज सूरजपुर थाने के अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने के कारण वहां खेल रहे बच्चे दब गए। हादसे में 3 बच्चों की मृत्यु हो गई, बाकी बच्चों का इलाज जारी है, वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं, कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले में ADM सिटी अतुल कुमार ने बताया कि, “एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दब गए। डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित किया है, बाकी 5 बच्चों का इलाज जारी है और जांच भी जारी है। “

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button