Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के मौके पर पूजा-अर्चना में लीन दिखे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक…

Guru Purnima 2024: सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा को बहुत ही शुभ और विशेष माना जाता है। गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा....

गोरखपुर,Guru Purnima 2024:  सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा को बहुत ही शुभ और विशेष माना जाता है। गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई यानी रविवार को धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.बता दें कि इस पर्व पर शिव अवतार गुरु गोरक्षनाथ को रोटी का भोग लगाने की भी परंपरा है। सीएम योगी आदित्यनाथ आनुष्ठानिक कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा का समापन भी होगा।

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के मौके पर जहां बड़ी संख्या में लोग मठों और मंदिरों में अपने-अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं

वहीं प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के तट पर भी आस्थावान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. ब्रह्ममुहूर्त से ही प्रयागराज ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

Exit mobile version