Haryana and J&k Election Result: बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीते उम्मीदवारों को बधाई देता हूं.

Haryana and J&k Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 48 सीटों को पार कर जीत हासिल कर ली है. शाम 7:25 बजे तक बीजेपी को 48 सीटें मिल चुकी हैं....

दिल्ली,Haryana and J&k Election Result:  हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 48 सीटों को पार कर जीत हासिल कर ली है. शाम 7:25 बजे तक बीजेपी को 48 सीटें मिल चुकी हैं. कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं. इनेलो ने 2 सीटें जीतीं, जबकि 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं। वहीं, पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं.यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट फेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है…मैं हरियाणा और जम्म-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं..”

Haryana and J&k Election Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था

जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं, हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई है। IBC24 आपको हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की हर सीट का अपडेट मिलेगा। बता दें कि, ​जम्मू कश्मीर के फाइनल नतीजे आए सामने आ गए हैं। नेशनल कांफ्रेंस 43, बीजेपी 29 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है।

हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले हरियाणा के इतिहास में किसी भी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी। इस बीच हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने ऐलान किया है कि नायब सिंह सैनी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। नायाब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Exit mobile version