जांजगीर – चांपा

Illegal Blood Trade Janjgir News: जांजगीर जिले में खूब फल फूल रहा खून का अवैध कारोबार जानिये क्या है पूरा मामला

Illegal Blood Trade Janjgir News: बिना अनुमति के जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में दान की गई कुल यूनिट रक्त का 20 प्रतिशत भी जमा नहीं

जांजगीर – चांपा, Illegal Blood Trade Janjgir News: रक्तदाताओं को इस बात की जानकारी नहीं होती कि दान किया गया रक्त वास्तव में कहां उपयोग किया जा रहा है। साथ ही जिले के मरीजों को इस ब्लड से कोई लाभ नहीं मिलता है. वहीं अगर किसी दूसरे जिले के ब्लड बैंकों के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है तो सीएमएचओ कार्यालय से अनुमति लेनी होगी।

ब्लड बैंक में गड़बड़ी (Illegal Blood Trade Janjgir News)

इसके अलावा दान की गई कुल यूनिट रक्त का 20 प्रतिशत जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करने की भी शर्त है, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। जिले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा अन्य जिलों के ब्लड बैंकों के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। यह हर दिन किया जाता है.

अनुमति के बिना ब्लड कैंप

इन शिविरों में प्रोत्साहन के नाम पर रक्तदाताओं को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट भी दिया जाता है, लेकिन शिविरों में प्राप्त सारा रक्त दूसरे जिलों के ब्लड बैंक संचालक उठा ले जाते हैं। जरूरत पड़ने पर जिलेवासी इस रक्त का उपयोग नहीं कर सकते हैं. दूसरे जिलों के ब्लड बैंक जिले में कैंप लगाते हैं तो सीएमएचओ कार्यालय से अनुमति लेने का नियम है।

जिले में रक्त की कमी

जिले के युवा बड़े उत्साह से रक्तदान करते हैं लेकिन उनके द्वारा दान किये गये रक्त का उपयोग जिलेवासी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जिले के सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त जमा नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण सिकल मरीजों, दुर्घटना में घायल लोगों व प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को रक्त नहीं मिल पाता है.

कई बार खून लेने के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ता है। जिले में ज्यादातर शिविर कोरबा, बिलासपुर जिले के निजी ब्लड बैंकों द्वारा लगाए जाते हैं। 100 से 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाता है। जिले में रक्तदान शिविर में 100 से 150 यूनिट रक्त एकत्रित होता है।

 

Related Articles

Back to top button