नई दिल्ली, India vs Canada T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अब तक खेले गए तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। यह मैच इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका आखिरी मैच होगा. खैर अब इस मैच का कोई मतलब नहीं रह गया है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अजेय रहते हुए सुपर-8 में प्रवेश करना चाहेगी.
(India vs Canada T20 World Cup) बारिश से प्रभावित हो सकता है मैचभारत बनाम कनाडा टी20 वर्ल्ड कप
हालांकि, भारत-कनाडा मैच बारिश से भी प्रभावित हो सकता है. फ्लोरिडा में इस समय बहुत बारिश हो रही है. सुपर-8 में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होगा. तीसरी टीम का नाम अभी तय नहीं हुआ है. सुपर-8 से कुल चार टीमें निकलेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेले जाएंगे.
यहां लाइव देख सकेंगे मुकाबला
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला आज शनिवार 15 जून को खेला जाएगा। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर भारत और कनाडा के बीच मुकाबला होगा। भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से कनाडा के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला जाएगा। भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है। भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला डिजी हॉट स्टार पर देखा जा सकता है।