रायपुर,International Day of Yoga 2024: देश और दुनिया भर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू में मौजूद हैं तो वहीं राज्यों के मुख्यमंत्री योग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड लाइव टुडे) इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश का सबसे बड़ा योग कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं.विधायक राजेश मूणत और आरंग विधायक भी उपस्थित हैं। आप भी देखें पूरा कार्यक्रम लाइव
बता दें कि मन और शरीर के बीच एकात्म स्थापित करने की भारतीयों की पुरातन विधा योग के विश्व पटल पर आधिकारिक रूप से छा जाने का यह दसवां साल है। आज दुनियाभर में 10वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है।
योग के अनेक फायदे
शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए योग बेहद फायदेमंद है। यह शरीर को न केवल रोगमुक्त रखता है बल्कि मन को भी शांत करने में मदद करता है। भारत ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। (International Day of Yoga 2024 Raipur Science College Ground Today) भारत योग में मामले में एक तरह से विश्व गुरु है। भारत ने योग के जरिये सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा दिया है