कांकेरमुख्य समाचार
Trending

IPS Sundarraj: बस्तर पुलिस की माओवादियों को चेतावनी तीन महीने के भीतर 71 नक्सली ढेर..‘जारी रहेगा एनकाउंटर’..

जिले में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बस्तर की कांकेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. इस पीसी का नेतृत्व बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. (आईपीएस सुंदरराज पी प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव) कर रहे थे.

कांकेर, IPS Sundarraj:  जिले में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बस्तर की कांकेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. इस पीसी का नेतृत्व बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. (आईपीएस सुंदरराज पी प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव) कर रहे थे. उनके साथ कांकेर एसपी समेत बीएसएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे |

कांकेर में 29 नक्सली ढेरसुंदरराज पी. ने बताया कि इस साल उन्हें नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलताएं मिली हैं

जिनमें से सबसे बड़ी सफलता कल यानी मंगलवार को मिली. कांकेर के छोटा बैठिया के माड़ इलाके में उन्होंने 29 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल की है. इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली शंकर राव और 10 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ललिता भी मारी गई हैं. इस मुठभेड़ में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ, यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है |

सुंदरराज पी ने दावा किया कि बीते तीन महीनों के भीतर उन्होंने 71 नक्सलियों को मार गिराया हैं

इनमें जयादातर वर्दीधारी नक्सली शामिल रहे हैं। (IPS Sundarraj P Press Conference Live) पुलिस ने तीस से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये है। इनमें एलएमजी, एके 47, इंसास और कई दूसरे हथियार भी शामिल हैं। फिलहाल सभी नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, प्रक्रिया चल रही हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button