जम्मू-कश्मीर, Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी घटना (Jammu Kashmir Terrorist Attack) सामने आई है. आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय सेना की गाड़ी को निशाना बनाया. इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में दो जवान घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पहाड़ी के ऊपर छिपे थे आतंकी (Jammu Kashmir Terrorist Attack)
कुलगाम और चिंगम इलाकों में हालिया ऑपरेशन के बाद सोमवार को कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया. जम्मू-कश्मीर का यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। सूत्रों का कहना है कि आतंकी पहले से ही पहाड़ी की चोटी पर छिपे हुए थे.
आतंकियों ने माचेडी इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर फायरिंग की और ग्रेनेड भी फेंका. सेना ने भी उन पर फायरिंग की. दोनों तरफ से जमकर गाली-गलौज हुई, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल पहुंच गए हैं और आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.
सेना ने आतंकियों का किया सफाया
आपको बता दें कि इससे पहले घाटी में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे. दक्षिण कश्मीर में आतंकियों का मारा जाना हिज्बुल-मुजाहिदीन के लिए बड़ा झटका है. इन मुठभेड़ों में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. पहली मुठभेड़ मोडेरगाम गांव में और दूसरी फ्रिसल चिन्निगम इलाके में हुई.