रायपुर,Jan Samasya Nivaran Pakhwada: प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक संचालित जन समस्या समाधान पखवाड़ा को लोगों का बेहतर प्रतिसाद मिला है। पखवाड़े के दौरान प्रदेश भर में आयोजित शिविरों में कुल 1 लाख 12 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 45 हजार आवेदन मौके पर ही निरस्त कर दिये गये। अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजने के बाद शेष आवेदनों का परीक्षण कर उनके त्वरित निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने लोक शिकायत निवारण पखवाड़ा के दौरान सभी नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय संयुक्त निदेशकों को अधिक से अधिक आवेदनों का निराकरण करने को कहा। स्थान। निर्देश दिये गये। उन्होंने स्वयं कई शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं.
Jan Samasya Nivaran Pakhwada :राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में आयोजित किया गया शिविर
राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 15 हजार 700 आवेदन मिले जिनमें से 1200 का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर स्थल पर ही हितग्राहियों को पात्रतानुसार नए आवास की स्वीकृति, आवास आवेदन की त्रुटियों का निराकरण, किस्त का भुगतान तथा अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में कार्यवाही की गई। पेयजल समस्या से जुड़े 4500 आवेदनों में से 700 का शिविर में ही समाधान किया गया। इस दौरान लोगों की मांग एवं शिकायत के अनुसार नए नल कनेक्शन, पाइपलाइन का विस्तार, पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं को निराकृत किया गया।