भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह का कद क्रिकेट प्रशासन में और बढ़ गया है. बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बाद अब जय शाह आईसीसी पहुंच गए हैं. मंगलवार को जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया.
आपको बता दें कि जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन हैं। वह महज 35 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले ने तीसरे टर्म के लिए चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। वह साल 2020 से इस पद पर थे। जय शाह इकलौते उम्मीदवार थे। ऐसे में नॉमिनेशन का समय खत्म होते ही जय शाह की जीत तय हो गई। जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे।
जय शाह, भारत के जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, ‘जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव हैं औऱ 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं।
इस दौरान जय शाह ने कहा, ‘मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर आभारी हूं। मैं आईसीसी की टीम और उसके सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’