JP Nadda Baba Mahakal Mandir Visit : बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे जेपी नड्डा, पत्नी और बेटे के साथ किया पूजन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी पत्नी और बेटे के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की,इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

उज्जैन,JP Nadda Baba Mahakal Mandir Visit :  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी पत्नी और बेटे के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद नंदीहाल में शिव की पूजा की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे |

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और देश की सभी 29 लोकसभा सीटें इस बार 400 के पार होंगी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दरअसल वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. नागझरी हेलीपैड से काफिला महाकाल मंदिर पहुंचा |

महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचने के बाद

सभी लोग मंदिर समिति द्वारा तय ड्रेस कोड पहनकर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे.जहां पंडित राजेश शर्मा द्वारा पंचामृत पूजा व आरती करायी गयी. इसके बाद नंदीहाल में मंदिर के पुजारी पांडे ने मंत्रोच्चार किया। जहां जेपी नड्डा और डॉ. मोहन यादव समेत सभी लोग शिव भक्ति में लीन नजर आए. मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वे मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और इसके साथ ही देश में इस बार यह आंकड़ा 400 के पार जाएगा |

Exit mobile version