गुना, Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य गुना दौरे पर रहे. यहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गुना के निजी गार्डन में घूम-घूम कर भाषण दिया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘आज भारत मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है. आज जब भारतीय प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में जाते हैं तो उनसे मिलने के लिए उनके पीछे नेताओं की कतार लग जाती है।
आज मोदी की गारंटी पूरे देश के लिए नहीं है, बल्कि मोदी की गारंटी अब पूरे विश्व के लिए है
दुनिया में कहीं भी कोई कठिनाई हो तो भारत के प्रति पूरी दुनिया की नजर यही होती है कि भारत आकर ही समाधान निकलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसका समाधान निकालेंगे. इसलिए, आज मोदी की गारंटी पूरे देश के लिए नहीं है, बल्कि मोदी की गारंटी अब पूरे विश्व के लिए है।