कवर्धा,Kawardha Accident News: जिले में रविवार-सोमवार की दरमियानी(Kawardha Accident News) रात करीब 12 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर खड़े ट्रक से एक के बाद एक तीन गाड़ियां टकरा गईं। इस हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. चार गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सिंघनपुरी के पास की है. पुलिस की तीन गाड़ियां खड़े ट्रक से टकरा गईं.हाईवे के किनारे ट्रक खड़ा करने वाले चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक तीनों हादसे रात 12 से 1 बजे के बीच हुए. हादसे में बाइक सवार पांडातराई थाने में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे (32) की मौत हो गई।
(Kawardha Accident News) प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक
घटना के वक्त सिपाही ने हेलमेट पहन रखा था. इस दौरान पेट्रोलिंग वाहन स्कॉर्पियो पर सवार सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप घायल हो गए हैं। मदद के लिए वहां पहुंची डायल 112 का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। रात में थाने पर सूचना मिलने के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही आरक्षक नेतराम धुर्वे की मौत हो गई। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस तरह हुआ एक के बाद तीन हादसे
पांडातराई में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे रात 12 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से कवर्धा जा रहे थे। इसी दौरान सिंघनपुरी गांव से 200 मीटर पहले कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से वह टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। कांस्टेबल नेतराम की मौके पर ही मौत हो गईसूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग गाड़ी से पहुंचे, लेकिन अंधेरा और तेज बारिश के चलते पेट्रोलिंग वाहन भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। एएसआई और विजय कश्यप जख्मी हो गए।
पुलिस वैन को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर
इस दौरान डबल हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस इमेरजेंसी सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर जैसे ही पहुंची, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर पुलिस वैन को टक्कर मार दी। इसमें पुलिस वैन दूसरे ट्रक से भी टकरा गई। पुलिस वैन पर सवार एक पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की जान गई है, वहीं 4 लोग घायल हैं। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही जगह हादसे में मचा हड़कंप
जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां पर कोई मोड़ भी नहीं है। ट्रक कवर्धा की ओर आ रहा था। लेकिन, हाईवे सड़क किनारे खड़ा किया गया था। यहीं प्रमुख कारण था कि सीधे वाहन इसके पीछे में जा घुसे। एक के बाद एक तीन हादसे इसी जगह पर हुए है। ऐसे में रात के समय हड़कंप मच गया। आरक्षक सीधे ट्रक के पीछे हिस्से में जा टकराया। सुबह मौके पर पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।