केशकाल,Keshkal Accident News: कांकेर जिले के केशकाल से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मैटाडोर और तर्क की भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में एक स्कूटर सवार भी चपेट में आ गया. हादसे के बाद NH30 पर लंबा जाम लग गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची |
दो लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक फरसगांव थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर स्कूटी, मेटाडोर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में सक्ती सवार और मेटाडोर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मेटाडोर में सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर घंटों तक ट्रक में फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है |