राजस्थान

Lawrence Bishnoi Gang: “क्या जान प्यारी नहीं है’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग डॉ. पारस जैन को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक डॉक्टर को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. करीब डेढ़ साल पहले इसी ....

हनुमानगढ़,Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक डॉक्टर को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. करीब डेढ़ साल पहले इसी गिरोह ने डॉ. पारस जैन को धमकी देकर फिरौती मांगी थी। बिश्नोई गैंग ने पहले डॉक्टर को वॉट्सऐप कॉल किया. जब उसने फोन नहीं उठाया तो उसने धमकी भरा मैसेज भेजकर कहा, ‘क्या यह प्यारा नहीं है डार्लिंग? आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में ऋतिक बॉक्सर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था

हनुमानगढ़. शहर के वरिष्ठ एमडी फिजिशियन डॉ. पारस जैन को फिरौती की मांग को लेकर एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर गैंगस्टर रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई के नाम से यह धमकी दी गई। इस संबंध में डॉ. पारस जैन ने गुरुवार रात टाउन थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई ज्योति को सौंपी गई है। ज्ञात रहे कि पिछले साल भी डॉ. जैन को गैंगस्टर ने फिरौती के लिए धमकी दी थी तथा उनके चिकित्सालय व घर की रैकी की गई थी।
पुलिस के अनुसार डॉ. पारसमल जैन (77) पुत्र दुलीचन्द जैन निवासी पूर्णनगर, विजय सिनेमा के सामने, टाउन ने रिपोर्ट दी कि टाउन बस स्टैंड के नजदीक जैन हॉस्पिटल के नाम से उनका चिकित्सालय है। 25 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे उनके पास 1(778)748-1410 नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल पर रोहित गोदारा का नाम लिखा हुआ था। इस कारण कॉल रिसीव नहीं की। इसके कुछ देर बाद व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अनमोल बिश्नोई बोलूं। इसके बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कॉल उठा।

व्हाट्सएप मैसेज में लिखा- ‘जान प्यारी नहीं है क्या?’

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से यह धमकी हनुमानगढ़ के वरिष्ठ डॉक्टर पारस जैन को मिली है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि 26 जून को सुबह 10:00 बजे उसे एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। फिर इसके बाद व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें लिखा कि ‘जान प्यारी नहीं है क्या’? इसके बाद दूसरा मैसेज फिर आया। इसमें बदमाशों ने कहा ‘कॉल उठा ले’। इसके बाद डरे डॉक्टर ने पुलिस थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दी।

25 जून से डॉक्टर को कर रहे हैं परेशान

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। 25 जून से लेकर अब तक उसके मोबाइल पर कई व्हाट्सएप कॉल आ रहे हैं। इस दौरान कॉल पर रोहित गोदारा का नाम लिखा आता है, डर के कारण उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद भी लगातार कॉल आ रहे हैं। डॉक्ट

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button