ग्वालियर,Leopard in Cricket Stadium: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के कई शहरों में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं. वन क्षेत्र से जुड़े गांवों के लोगों को आए दिन जंगली जानवरों का सामना करना पड़ता है। कल देर रात ग्वालियर के शंकरपुरा इलाके में भी तेंदुआ देखा गया. बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के शंकरपुर इलाके में नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया गया है
जहां हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच खेला गया था। वहीं, कल देर रात स्टेडियम के पार्किंग एरिया में तेंदुआ और उनके शावकों को देखा गया है। स्थानीय लोगों ने तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची थी।
बता दें, नया स्टेडियम तिघरा के पास है। तिघरा के जंगल में पहले भी तेंदुआ देखे जाते रहे हैं। वहीं, हाल ही में 6 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था।
▶️ग्वालियर : इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास दिखा तेंदुआ
▶️शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में दिखा तेंदुआ
▶️लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किए वायरल
▶️स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी तेंदुआ की सूचना
▶️इलाके में तेंदुआ और उसके बच्चे को देखे जाने की सूचना
▶️वन विभाग… pic.twitter.com/OmvHi2LHjl— IBC24 News (@IBC24News) November 19, 2024