कोरबा

Lok Sabha Election 2024: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में भाजपा का प्रचार, सरोज को नोटिस

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी में शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

कोरबा, Lok Sabha Election 2024:  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) के कार्यक्रम में भाजपा का प्रचार-प्रसार होने की बात सामने आने पर निर्वाचन विभाग ने कोरबा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले बागेश्वर आगमन पर सरोज की फोटो लगाकर कांग्रेस के प्रचार करने की शिकायत आयोग से की गई थी।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था

मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी में शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इससे पहले उनके आगमन से संबंधित प्रचार पोस्टर तैयार किये गये थे, जिसमें सरोज पांडे की तस्वीर भी शामिल थी. ये पोस्टर सिर्फ मनेंद्रगढ़ और कोरबा में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हैलोकसभा क्षेत्र में लगाए गए इसके लिए नगर निगम के बिजली के खंभों का भी उपयोग किया गया। धार्मिक आयोजन के दिन मंच पर सरोज भी मौजूद थीं। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर (एमसीबी) के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से की थी |

कोरबा लोकसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने इस संबंध में सरोज पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

शिकायत में कहा गया था कि धार्मिक कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सामाग्री में कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे व राज्य के मंत्रियों की फोटो लगाए गए हैं। कोरबा लोकसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने इस संबंध में सरोज पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम का उड़नदस्ता व वीडियों निगरानी दल ने वीडियोग्राफी की है। कार्यक्रम स्थल भाजपा के कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जाना पाया गया। इससे यह परिलक्षित हुआ है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक हित साधने का प्रयास किया गया है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button