Lok Sabha Election 2024: गूगल की कैंपेन पिच पर बीजेपी ने लगाया शतक, कांग्रेस ने भी लगाया अर्धशतक… जानें किसने कितने करोड़ खर्च किए..

Lok Sabha Election 2024: गूगल विज्ञापनों पर बीजेपी ने एक अरब और कांग्रेस ने 50 करोड़ से ज्यादा खर्च किए, जानिए बाकी पार्टियों का हाल

गूगल विज्ञापन, Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) में राजनीतिक दल विज्ञापनों पर जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं। पार्टियां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, बैनर, पोस्टर और अन्य माध्यमों से विज्ञापनों पर पानी की तरह पैसा बहा रही हैं। इस बीच गूगल विज्ञापनों के जरिए किस पार्टी ने कितना खर्च किया है इसकी जानकारी भी सामने आ गई है. बीजेपी Google Ads के जरिए सबसे ज्यादा खर्च करने वाली पार्टी बन गई है. बीजेपी अब तक 135 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसने विज्ञापनों पर 62 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.

राजनीतिक पार्टियों द्वारा खूब पैसा खर्च किया जा रहा है (Lok Sabha Election 2024)

लोकसभा चुनाव अब पांचवें चरण में पहुंच गया है. चुनाव जीतने के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी समेत सभी पार्टियां भेदभाव का सहारा ले रही हैं. चुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा खूब पैसा खर्च किया जा रहा है.

भारतीय राजनीतिक दलों में सत्तारूढ़ भाजपा Google विज्ञापनों के माध्यम से प्रचार पर सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। बीजेपी ने Google Ads के जरिए विज्ञापनों पर 135 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके बाद कांग्रेस है, जिसने विज्ञापनों पर 62 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए है

YSRCP ने किये सबसे कम खर्च

आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई 2018 से 12 मई 2024 तक राजनीतिक दलों ने गूगल विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. बीजेपी ने विज्ञापनों पर 135 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने 62.1 करोड़ रुपये, डीएमके ने 29.5 करोड़ रुपये, वाईएसआरसीपी ने 15 करोड़ रुपये और बीआरएस ने 12.1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

75 फीसदी रकम गूगल विज्ञापनों पर खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29.8 करोड़ रुपये यानी करीब 75 फीसदी रकम (कुल 39.4 करोड़ रुपये में से) गूगल के वीडियो विज्ञापनों पर खर्च किए गए और करीब 9.58 करोड़ रुपये इमेज विज्ञापनों के लिए दिए गए. अधिकांश विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया, जबकि उनके आसपास देश के तकनीकी या औद्योगिक स्थलों की तस्वीरें लगाई गईं। इन विज्ञापनों में पार्टी चिन्ह के साथ अलग-अलग भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी आदि) में छोटे-छोटे संदेश भी लिखे होते थे.

लोकसभा चुनाव-2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 80 हजार 667 राजनीतिक विज्ञापनों पर 39 करोड़ 41 लाख 78 हजार 750 रुपये खर्च किए हैं. ये सभी विज्ञापन अमेरिकी टेक कंपनी Google के जरिए 1 जनवरी से 11 अप्रैल 2024 के बीच दिए गए थे। Google के ऐड ट्रांसपेरेंसी सेंटर के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है।

Exit mobile version