Lok Sabha Election 2024: चुनावी मौसम में फैशन का बाजार गर्म, लिनेन कुर्ता-पायजामा और जैकेट की बढ़ी मांग

चुनावी मौसम के लिए कपड़ों का बाजार अभी गर्म है. चुनावी मौसम के साथ-साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए इन दिनों लिनेन कुर्ता-पायजामा और मोदी जैकेट की डिमांड जबरदस्त है.

रायपुर,Lok Sabha Election 2024:  एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी घमासान के चलते चुनावी दौरे और ताबड़तोड़ बैठकें चल रही हैं. दूसरी ओर, कपड़ा बाजार भी इन अवसरों को भुना रहा है। चुनावी मौसम के लिए कपड़ों का बाजार अभी गर्म है. चुनावी मौसम के साथ-साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए इन दिनों लिनेन कुर्ता-पायजामा और मोदी जैकेट की डिमांड जबरदस्त है |

व्यवसायियों के मुताबिक

बीजेपी समर्थक उम्मीदवारों की ओर से इसके लिए भारी ऑर्डर दिये जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं है और राहुल टी-शर्ट की डिमांड भी बढ़ गई है. बाजार में डिजाइनर धोतियां भी उपलब्ध हैं। ये कपड़ों की दुकानों के साथ-साथ ऑनलाइन कंपनियों में भी उपलब्ध हैं। कारोबारियों का कहना है कि 2019 की तुलना में इस साल उनका कारोबार ज्यादा है |

पार्टी स्टीकर की मांगकपड़ों के साथ-साथ पार्टियों के स्टीकर भी संस्थानों में पाए जाते हैं

पार्टी के लोगो और स्लोगन के साथ आने वाले ये स्टिकर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. उपभोक्ताओं द्वारा इसे विशेषकर वाहनों में लगाया जा रहा है। पार्टी चिन्ह वाले बैज भी खूब बिक रहे हैं।

पार्टी के झंडों की खूब हो रही बिक्रीपार्टियों के स्टिकर के साथ-साथ अब पार्टियों के झंडों की भी बिक्री शुरू हो गयी है

लोग इन झंडों को अपने वाहनों के साथ-साथ अपने घरों में भी लगा रहे हैं और अलग-अलग तरीके से प्रचार में लगे हुए हैं.व्यवसायी महेश चौधरी ने बताया कि चुनावी मौसम होने के साथ-साथ गर्मी के कारण लिनेन कुर्ता-पायजामा काफी पसंद किया जा रहा है. युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग लोग भी इन्हें पसंद कर रहे हैं |

Exit mobile version