भिलाई,Lok Sabha Election 2024: देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है.(Lok Sabha Election 2024)जिसके बाद आज इसका रिजल्ट जारी किया जा रहा है. आज सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो रही है. आज यह तय हो जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी. पिछले ढाई महीने से चल रही चुनाव प्रक्रिया के बाद अब लोगों की नजरें नतीजों पर हैं. लेकिन उससे पहले दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एजेंट और पुलिस के बीच गरमा-गरम माहौल हो गया।
(Lok Sabha Election 2024) बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कार की चाबी को लेकर विवाद हुआ था
दरअसल, प्रतिबंधित सामग्रियों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. इसके बावजूद वे प्रतिबंधित सामान ला रहे थे। इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनकी पुलिस से बहस हो गई. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ.आपको बता दें कि आज देश की 543 सीटों पर वोटों की गिनती होगी. हर मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही मतगणना केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. माना जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.