Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेंगे, चार बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे

लोकसभा चरण के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

नई दिल्ली, Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चरण के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में तीन और तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे |

इन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम: तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढ़ा में जनसभा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2.30 बजे लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र से तेलंगाना के लिए रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब साढ़े चार बजे जहीराबाद में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे |

Exit mobile version