बिलासपुर

Lok Sabha Election 2024: बिलासपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को दी गई चेतावनी

सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

बिलासपुर.Lok Sabha Election 2024: जिले में चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सिरगिट्टी इलाके में फ्लैग मार्च कर अपनी ताकत दिखाई. बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी भी दी गई।

लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है

सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों के निर्देश पर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। गुरुवार को पुलिस टीम तिफरा के गुंबर चौक से नए बस स्टैंड होते हुए ओवरब्रिज पहुंची। इस दौरान एक टीम ने इंद्रपुरी, आर्य कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर, यादवेंद्र नगर, साईं विहार, पाटनवार कॉलोनी, सूर्या का दौरा किया.विहार और सेक्टर डी में जवानों ने फ्लेग मार्च किया। जवानों की दूसरी टीम ने बन्नाक चौक, बन्नाकडीह, नगपुरा, हरदीकला, सिलपहरी, धूमा, गणेश नगर, गजरा चौक, न्यू लोको कालोनी, सरदार मोहल्ला, भवानी नगर, देवार मोहल्ला, नजरलाल पारा में फ्लेग मार्च किया।

15 कंपनी के जिम्मे सुरक्षा

चुनाव के दौरान जिले में अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गयी हैं. इसके अलावा जिला पुलिस टीम को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा पुलिस अधिकारी जिले में लगातार गश्त कर रहे हैं. जिले के मतदान केंद्रों की जानकारी पहले ही एकत्र कर ली गयी है. इसी आधार पर जवानों की तैनाती की जायेगीसाथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जवानों की टीम लगातार गश्त कर रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर 10 मिनट के भीतर पुलिस की टीम मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएगी। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button