नई दिल्ली, Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा यह तय हो गया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका वाड्रा को रायबरेली से मैदान में उतारना चाहती है. इसके साथ ही अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया है |
माना जा रहा है कि पार्टी किसी भी वक्त इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है
आपको बता दें, अमेठी से बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं, जबकि रायबरेली में बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं और कांग्रेस के कदम का इंतजार किया जा रहा है. चर्चा है कि बीजेपी यहां से वरुण गांधी, कुमार विश्वास या नुपूर शर्मा को टिकट दे सकती है |
स्मृति ईरानी का नामांकन सोमवार को, आज करेंगे रामलला के दर्शन
केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले रविवार को उन्होंने अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन किए. इतना ही नहीं वह अमेठी के 9 अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करेंगी |
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Union Minister Smriti Irani says, "… I consider myself fortunate that I am born in an era which has seen Ram Lalla's journey from a tent to a grand temple in a larger-than-life celebration. The blessings of saints and seers increase mental… pic.twitter.com/RlO0FLK8Q5
— ANI (@ANI) April 28, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Union Minister Smriti Irani visited and offered prayers at the Hanuman Garhi temple in Ayodhya pic.twitter.com/NlXQF9bwQU
— ANI (@ANI) April 28, 2024