Lok Sabha Elections-2024: सांसद हेमा मालिनी की खेत में एंट्री, गेहूं काट रही महिलाओं से मिलने पहुंच गई

लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे हैं. बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं.मालूम है कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.गेहूं काट रही महिलाओं से मिलने पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी

मथुरा, Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे हैं. बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. जैसा कि मालूम है कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गेहूं काट रही महिलाओं से मिलने पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी. हेमा मालिनी ने महिलाओं के साथ गेहूं की कटाई भी की |

तस्वीरों में हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान महिला किसानों के साथ गेहूं की कटाई करती नजर आ रही हैं

हेमा मालिनी गुरुवार यानी 11 अप्रैल को बलदेव विधानसभा के गढ़ी गोहनपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रही थीं. आपको बता दें कि मथुरा सीट बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है|

वहीं गेहूं फसल के कटान का समय होने के नाते कई महिला किसान अपने खेतों में कटाई कर रहीं थी

हेमा मालिनी उनसे मिलने खेत में जा पहुंचीं। उनसे हालचाल पूछा। इसके बाद वोट देने की अपील की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। हेमा मालिनी ने गेहूं काटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की और लिखा है, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो है…।

Exit mobile version