Lokpath Mobile App: प्रदेश के लोग इस ऐप के जरिए कर सकेंगे खराब सड़कों और गड्ढों की शिकायत, 7 दिन में मिलेगा समाधान.

Lokpath Mobile App: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विधानसभा भवन के मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के...

मध्य प्रदेश, Lokpath Mobile App: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विधानसभा भवन के मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से ‘लोक-पथ’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। सीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर कहीं भी गड्ढे या खराब सड़क की शिकायत ऐप के जरिए मिलेगी,

जिसका समाधान विभाग द्वारा 7 दिन के भीतर किया जाएगा.मुखिया मोहन यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित नवीन तकनीक का उपयोग जनता की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमने लोक कल्याण की शपथ ली थी और मुझे खुशी है कि विभाग प्रौद्योगिकी के माध्यम से नवाचार कर रहा है। यह नवाचार विभाग के लिए भी लाभदायक हो और सरकार के लिए भी शुभ हो।

Lokpath Mobile App: सीएम यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि विभाग ये कोशिश करे कि सड़कों पर गड्ढे ही न हो, ये सबसे अच्छी बात होगी

। लेकिन, अभी बारिश का मौसम है और ऐसे में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने या भारी वाहन गुजरने पर सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं। ऐसे में विभाग इस स्थिति के प्रबंधन की कोशिश भी कर रहा है।लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 40 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कों में कहीं भी कोई गड्ढा और खराब सड़क की शिकायत ऐप के माध्यम से मिलेगी, उसका विभाग द्वारा 7 दिनों में समाधान किया जाएगा

 

Exit mobile version