Mahadev Satta Online: महादेव सट्टे की साइट पर लगा रहे थे लाखों का दांव, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
Mahadev Satta Online: ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां MIC-13 की बिल्डिंग में पुलिस ने छापा मारा है....
ग्वालियर, Mahadev Satta Online: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने एमआईसी-13 की बिल्डिंग में छापेमारी की है. आपको बता दें कि फ्लैट नं. एमआईसी-13 के निर्माण का. पुलिस ने 405 में कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस ने फ्लैट में सट्टा लगा रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महादेव सट्टा स्थल पर सट्टा खेल रहा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपये और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. आपको बता दें कि यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने की है.
क्या है सट्टा?
सट्टा एक प्रकार का जुआ है जो भारत के मुंबई में आरम्भ हुआ और देश के भागों फैल गया। आजकल क्रिकेट आदि खेलों में सट्टा लगता है। कोलकाता फटाफट भी एक सट्टा है जो भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में खेला जाता है। वही अगर सट्टा खेल की बात करें तो ये काफी जोखिम भरा है और लोगों को इसकी लत भी लग सकती है। सट्टा भारत में लीगल नहीं है।