UP Accident News: हाईवे-ऑटो की टक्कर और फिर सड़क पर बिखरी लाशें..
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैंइस हादसे से ऑटो में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.मरने वालों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है
चित्रकोट,UP Accident News: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चित्रकोट का है जहां तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे से ऑटो में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. (चित्रकूट रोड नवीनतम दुर्घटना) मरने वालों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से शवों को अस्पताल भेजा गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में एक तेज़ रफ्तार डंपर वाहन ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/7ZggmhYJS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
बताया जा रहा है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. (चित्रकूट रोड नवीनतम दुर्घटना) पूरी घटना कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चकमाली की बताई जा रही है।