मुख्य समाचारराजस्थान
Trending

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: इन किसानों को बड़ा तोहफा, अब इस चीज के लिए मिलेंगे 20 हजार रुपये, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: केंद्र सरकार देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. किसानों से लेकर युवाओं तक...

जयपुर, Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana:  केंद्र सरकार देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. किसानों से लेकर युवाओं तक समाज के सभी वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई हैं। केंद्र सरकार ने कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं जिससे गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद मिली और उनका सम्मान बढ़ा। अब कई राज्य सरकारें भी कमजोर लोगों के लिए काम कर रही हैं. इस बीच राजस्थान सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी।

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: राजस्थान के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों को आर्थिक रूप से

आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पशुपालन मंत्री ने कहा कि राज्य में 250 करोड़ रुपये के प्रावधान से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जायेगा. दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं को भी शामिल कर मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना शुरू की जाएगी, गोवंश के लिए आवारा शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा, उसे निराश्रित लिखा जाएगा।

ऊंटपालकों को 20 हजार मिलेंगे

मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग में भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती का कानूनी तरीके से सुप्रीम कोर्ट से निस्तारण करवाया। अब हाई कोर्ट से भी कानूनी तरीके से निस्तारण करवाकर नियुक्ति दी जाएगी। इसके बाद चिकित्सकों के 619 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु परिचर के 5934 पदों के लिए जनवरी, 2024 में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। कुमावत ने कहा कि राज्य में ऊंटों को बढ़ावा देने के लिए हमारी पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत ऊंटपालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए की गई है। बजट में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू कर पहले चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को 1 लाख रूपए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button