Mumbai Hit and Run Case: कोर्ट ने मिहिर शाह को रिमांड पर भेजा, पुलिस ने कहा- उसने कार का नंबर प्लेट फेंक दिया था..

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद कार की नंबर प्लेट हटाकर फेंक दी थी. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह नंबर प्लेट कहां है.

मुंबई, Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में एक बीएमडब्ल्यू कार (Mumbai Hit and Run Case) ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. यह कार शिव सेना नेता के बेटे मिहिर शाह की थी. पुलिस ने मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. मिहिर को बुधवार को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद कार की नंबर प्लेट हटाकर फेंक दी थी. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह नंबर प्लेट कहां है.

पुलिस ने ड्राइवर और मिहिर को अपने सामने बैठाकर की पूछताछ (Mumbai Hit and Run Case)

वहीं मिहिर के वकील ने कहा कि कार मिल गई है. पुलिस के पास सीसीटीवी है. आपने (पुलिस ने) ड्राइवर और मिहिर को अपने सामने बैठाकर पूछताछ की. पुलिस ने फोन ले लिया है. पुलिस को सबकुछ मिल गया है. इसके बावजूद वे कस्टडी क्यों चाहते हैं, पुलिस और क्या पूछताछ करना चाहती है.

कल आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया जहां आरोपी ने पूरी घटना बताई. वकील ने कहा कि गिरफ्तार मिहिर का बयान ड्राइवर के बयान से मेल खाता है. जहां तक ​​नंबर प्लेट की बात है तो नंबर प्लेट कहीं गिर गई होगी। आपके पास सीसीटीवी तो होगा ही, आप देख सकते हैं कि कहीं गिर गया होगा. वकील ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मिहिर की गिरफ्तारी का आधार नहीं बताया है.

Exit mobile version