Naxalite News: सुरक्षा बलों से हार रहे हैं नक्सली, अब अस्तित्व बचाने के लिए कर रहे टारगेट किलिंग, सात महीने में 16 ग्रामीणों की हत्या

Naxalite News: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाते हुए पिछले सात महीनों में 146 नक्सलियों को मार गिराया है....

जगदलपुर., Naxalite News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों से हार रहे नक्सली अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे हैं. इस साल जनवरी से अब तक मुखबिरी के शक में नक्सली 16 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं. यहां तक ​​कि छात्र को भी नहीं बख्शा गया. दो साथी नक्सलियों को भी जनअदालत में मौत की सजा दी गई है.

 Naxalite News:  छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद सुरक्षा बलों ने पिछले सात महीनों में नक्सलियों के खिलाफ

आक्रामक अभियान चलाकर 146 नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें वरिष्ठ नक्सली नेताओं समेत लड़ाकू दल के सदस्य मारे गये हैं. इससे नक्सली संगठन में खलबली मच गई है और हताश नक्सली अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे हैं. पुलिस के सूचना तंत्र को ध्वस्त करने के लिए वे जनअदालतें लगाकर संगठन के लोगों और यहां तक ​​कि ग्रामीणों को भी निशाना बना रहे हैं.

टारगेट किलिंग के मामले

सीधे आधार पर हुआ प्रहार

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद जो रणनीति बनी उसमें सुरक्षा बल ने बस्तर में नक्सलियों के सबसे मजबूत आधार दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के गढ़ पर प्रहार किया। दक्षिण बस्तर डिविजन व पश्चिम बस्तर डिविजन के अबूझमाड़ क्षेत्र को निशाने पर लिया गया है।

यहां 19 से अधिक नये सुरक्षा कैंप स्थापित कर 100 से अधिक अभियान किए गए हैं। इन अभियान में पुलिस का सूचना तंत्र इतना मजबूत रहा कि घने जंगलों के भीतर नदी-नालों, पहाड़ों के पार सीधे नक्सलियों के बेस कैंप को निशाना बनाया गया है।

Exit mobile version